________________
१६८
वाक्यरचना बोध
वव्रे वा । पत्न्याः क्रोध दृष्ट्वां पतिः अधावीत् अधोष्ट वा । मिष्टान्नं भुक्त्वा ललित: अतीत् ।
संस्कृत में अनुवाद करो __इस गांव से पोस्ट आफिस और बडा डाकखाना कितनी दूर है ? जनरलपोस्टमास्टर और पोस्टमास्टर को मेरे आने की सूचना किसने दी ? लेटरबक्स में बहुत से खत हैं। यह लिफाफा किसका है ? रमेश ने मनीआर्डर से अपने पिताजी को हजार रुपये भेजे हैं । तुम्हारा पार्सल कौन ले गया? महेश ने अपने मकान की रजिस्ट्री कब कराई ? मंजू ने अपना बीमा कहां कराया ? तारघर में किसका तार आया है ? डाकिया ने यह खंत तुम्हें कब दिया था ?
तद्धित के प्रत्ययों का प्रयोग करो श्रेयांसनाथ ग्यारहवें और वासुपूज्य बारहवें तीर्थंकर थे। आचार्य मघराजजी पांचवें, आचार्य डालचंदजी सातवें और आचार्य कालुरामजी तेरापंथ के आठवें आचार्य थे। आचार्यश्री तुलसी तेरापंथ के नवमें आचार्य हैं। बीसवें तीर्थकर कौन थे ? यहां कितने लोगों ने भोजन किया ? तुम सब प्रकार से झूठ बोलते हो। महाव्रतों के पांच प्रकार हैं। दिगम्बरमुनि दिन में एक बार भोजन करते हैं। मैं यहां तीन बार आ गया। सेठ का चौथा लडका कहां है ?
धातु का प्रयोग करो तेरापंथ में आचार्य का चयन कौन करता है ? मोहन को कम सुनाई देता है। भगवान महावीर में मुक्ति-स्त्री को कब वरण किया था ? मैं यह कार्य कर सकता हूं। तुम्हें धन कहां मिला ? पत्ते हवा से कांपते हैं। भोजन करके सोहन तृप्त हो गया ।
अभ्यास १. निम्नलिखित पद्यों का अर्थ लिखो और बताओ किस शब्द से कौन-सा तद्धित प्रत्यय हुआ हैं ? (क) द्वि: त्रिः चतुर्वदितोऽपि, नायं हृष्ट: प्रजायते । (ख) जयाचार्यः चतुर्थोऽभूत्, पञ्चमो मघवाधिपः ।
षष्ठो हि माणकलालः, सप्तमो डालचन्द्रजित् ॥१॥ (ग) एकादशे गुणस्थाने, द्वादशेऽपि महामुनिः ।
वीतरागः केवली स्यात्, विशुद्धात्मा त्रयोदशे ॥२॥ २. संख्यावाची शब्दों से प्रकार और वार अर्थ में कौन सा प्रत्यय होता है ?
दोनों में क्या अन्तर है ? उदाहरण से स्पष्ट करें।