________________
तद्धित १० ( प्रमाण )
१६५
हैं ? तुम कितना पानी पीते हो ? जगत् तीन प्रकार का है । यह खेत दश रज्जु है । मकान की बाहरी दीवार कंधे जितनी है ।
धातु का प्रयोग करो
अनाचार से व्यक्ति का यश नष्ट होता है । खेत में क्या उत्पन्न हुआ है ? तुम खिन्न मत होओ। अशोक ने किसके साथ युद्ध किया ? सर्वज्ञ सब कुछ जानते हैं । कर्म शत्रुओं के साथ युद्ध करो। तुम क्यों दुःखी होते हो ?
अभ्यास
१. हिंदी में अनुवाद करो—
कियत् मात्रं जलं विप्र !, जानुदध्नं नराधिप । त्वं मा खिद्यस्व । तस्करान् क: अबोधि ? वधूः कथं अक्लेशिष्ट ?
२. निम्नलिखित शब्दों का वाक्यों में प्रयोग करो और बताओ कौनसा
| चेटक: कोणिकेन सह आत्मानं बुध्यस्व ।
प्रत्यय किस अर्थ में हुआ है
यावान्, एतावान्, यति, तति, कति चतुष्टयः, द्वयः ।
३. प्रमाण कितने प्रकार का होता है ? उनमें प्रत्यय एक समान ही होते हैं
या अन्तर भी है ।
४. अवयव का अर्थ क्या है ?
५. अवयव और अवयवी, संख्या और संख्येय का भेद बतलाओ ।
६. निम्नलिखित शब्दों के अर्थ बताओ
अर्थदंड:, पत्तनम्, उपपुरम्, पद्या, पत्तनम्, भाटकम् ।
७. णश् और जन् धातु के तिबादि, द्यादि तथा स्यत्यादि के रूप लिखो ।