________________
११०
आगमधरसूरि
है । ये लोग मुझे सीधी तरह धन नहीं देंगे । इन पर टैक्स लगाने से ही धन मिलेगा | टैक्स न देनेवालेको पर्वत की सीढ़ी पर कदम ही नहीं रखने दूँगा । पालीताणा शहरका मैं मालिक हूँ आखिर ।”
इस राजाने धन के लाभ से सूचना प्रचारित की यात्री मुझे अर्ध- सुवर्णमुद्रा देगा, उसके बाद ही यात्रा
"सबसे पहले
कर सकेगा । "
धर्म-विरोधी धर्मांध मुसलमान राजाओं ने आर्यो के तीर्थो की यात्रा करनेवाले यात्रियों पर टैक्स लगाया था जिसे 'जजिया' कहते थे । यह टैक्स मुसलमान राजाओं पर काला कलंक माना जाता था ।
बुद्धिमान बादशाह अकबर ने अपने पुरोगामियों के कलंक को धोने के लिए परमपूज्य आचार्य देव श्री विजयहीर सूरीश्वरजी महाराज
उपदेश से 'जज़िया' उठा लिया था । परन्तु धनलोलुप पालीताणानरेश ने यह टैक्स फिर से शुरू करने की जो घोषणा की मुस्लिम बादशाहों ने हटा दिया था ।
जैन श्रावक संघों ने इस राजा के अन्यायपूर्ण टैक्स का नम्रता पूर्वक विरोध किया । श्रमण-संघ के नायक आचार्य देवों ने राजा का शान्ति पूर्वक बहुत बहुत समझाया। इस कार्य में पूज्य आगमेाद्धारकश्री का बहुत बड़ा हाथ था ।
आगमोद्धारकभी का समझाना
'क्षत्रियकुल भूषण राजाओं के वंश में उत्पन्न हे राजा ! यात्रियों पर टैक्स लगाना तुम्हें शोभा नहीं देता । तुम अपने पूर्वजों की कीर्ति को कलंकित न करे।। यह राज्य कोई बिरासत में मिली हुई