________________
८३७
-
पंचम खण्ड : परिशिष्ट
जैन इतिहास समिति, जयपुर श्री महावीर जैन रत्न ग्रन्थालय, जलगांव श्री अखिल भारतीय श्री जैन विद्वत् परिषद, जयपुर श्री कर्नाटक जैन स्वाध्याय संघ, बैंगलोर श्री मध्यप्रदेश जैन स्वाध्याय संघ, इन्दौर श्री महावीर जैन स्वाध्याय शाला , इन्दौर श्री जैन रत्न जवाहर लाल बाफना कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय, भोपालगढ़ श्री कुशल जैन छात्रावास, जोधपुर श्री महावीर जैन पाठशाला योजना, जलगांव श्री वर्द्धमान जैन कन्या पाठशाला, नागौर अनेक ग्राम नगरों में धार्मिक पाठशालाओं का संचालन
अनेक ग्राम/नगरों में पुस्तकालयों की स्थापना || (आ) साधना-आराधना हेतु गठित संस्थाएँ
अखिल भारतीय सामायिक संघ, जयपुर साधना विभाग, जोधपुर संघ उन्नयन हेतु गठित संस्थाएँ अखिल भारतीय श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ, जोधपुर अखिल भारतीय श्री जैन रत्न श्राविका मण्डल, जोधपुर अखिल भारतीय श्री जैन रत्न युवक परिषद्, जोधपुर विभिन्न ग्राम नगरों में श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ की स्थानीय /क्षेत्रीय शाखाओं का निर्माण समाज-सेवा के उद्देश्य से गठित संस्थाएँ श्री अमर जैन मेडिकल रिलीफ सोसायटी, जयपुर श्री वर्द्धमान जैन रिलीफ सोसायटी, जोधपुर श्री महावीर जैन हॉस्पिटल, जलगांव श्री भूधर कुशल धर्म-बन्धु कल्याण कोष, जयपुर बाल शोभा संस्थान, जोधपुर स्वधर्मी सहायता कोष, जलगाँव श्री महावीर रत्न कल्याण कोष, सवाईमाधोपुर श्री महावीर जैन कुशल सेवा समिति, बैंगलोर
-