________________
प्रथम खण्ड : जीवनी खण्ड
१६९
पदार्पण को अजमेर के लिए सौभाग्य तथा सुखद संयोग माना। अजमेर शहर के कत्लखाने बन्द रहे। समापन | समारोह के अवसर पर सम्यग्ज्ञान प्रचारक मण्डल के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री इन्द्रनाथ जी मोदी ने 'साधना समारोह समिति' के मानद मंत्री श्री ज्ञानेन्द्र जी बाफना को स्वर्णपदक प्रदान कर सम्मानित किया। साधना-समारोह | समिति के मंत्री के आभार-प्रदर्शन के साथ समारोह सम्पन्न हुआ।
अजमेर का यह कार्यक्रम धर्म-क्रियाओं एवं धर्म-प्रभावना की दृष्टि से एक महत्त्वपूर्ण सोपान सिद्ध हुआ।