________________
गाय - बैल तथा अश्वों को बांधने का स्थान
गाय, बैल और गाड़ी को रखने का स्थान घर की दाहिनी ओर तथा अश्व का स्थान बाईं ओर घर के बाहर की भूमि में बनाई गई अश्वशाला में रखना चाहिए।
किसी कारणवश घर के लिये अधिक भूमि लेनी पड़े तो घर की बाई या दाहिनी ओर अथवा आगे के भाग में लेनी चाहिए परंतु घर के पीछे की भूमि कभी भी लेनी नहीं चाहिए ऐसा प्राचीन ज्ञानी आचार्यों का मत है।
* (गृहप्रकरण समाप्त) *
जन-जन का उ6वास्त
जैन वास्तुसार
57