________________
नारद मुनि ने बारह राशियों का फल इस प्रकार कहा है
घर की स्थापना (शिलान्यास आदि) अगर मेष राशि के सूर्य में की जाय तो शुभदायक है, वृष राशि के सूर्य में धनवृद्धि होती है, मिथुन के सूर्य में करने से निश्चय मृत्यु होती है। कर्क राशि के सूर्य में कार्यारंभ करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। सिंह के सूर्य में आरंभ करने से सेवकजन की वृद्धि होती है, कन्या के सूर्य में किया गया कार्यारंभ रोगदायक सिद्ध होता है। तुला के सूर्य में सुख प्राप्त होता है और वृश्चिक के सूर्य में निर्माण का प्रारंभ करने से धनवृद्धि होती है। धन राशि के सूर्य में महा हानि, मकर के सूर्य में धन प्राप्ति, कुंभ के सूर्य में रत्न का लाभ और मीन के सूर्य में घर भयदायक होता है। (तात्पर्य : मेष, वृष, कर्क, सिंह, तुला, वृश्चिक, मकर, कुंभ - राशियों के सूर्य में करना हितकर है।) घर के आरंभ में मासफल
गृहनिर्माण का आरंभ अगर चैत्र मास में किया जाय तो शोक, वैशाख में किया जाय तो धन प्राप्ति, जेठ मास में किया जाय तो मृत्युकारक, आषाढ़ में किया जाय तो हानि और श्रावण में किया जाय तो धनप्राप्ति होती है। भाद्रपद में निर्माण शुरु करने से घर शून्य रहता है, आसो में शुरु करने से क्लेश, कार्तिक में शुरु करने से घर वीरान रहता है, मागशर में करने से पूजा-सन्मान, पोष में करने से संपत्ति,माघ में अग्नि भय
तथा फागुन में शुरु करने से सुखप्रासि होती है। . (तात्पर्य :वैशाख, श्रावण, मागशर, पोष, फाल्गुन मासों में करें) हीरकलश मुनि ने कहा है __कार्तिक, महा, भाद्रपद, चैत्र, अश्विन, जेठ तथा आषाढ़ इन सात महीनों में गृहनिर्माण का आरंभ नहीं करना चाहिए। * बाकी के मागशर पोष, फागुन, वैशाख और श्रावण - इन पाँच महीनों में घर आरंभ किया जाय तो मंगलदायक है।
वैशाख, मागशर, सावन (श्रावण), फागुन और मतांतर से पोष इन पाँच महीनों में शुक्ल पक्ष में शुभ दिन देखकर निर्माणकार्य का आरंभ किया जाय तो सुख और ऋद्धि की प्राप्ति होती है। "पीयूषधारा" टीका में जगमोहन का कथन है..
पथ्थर, ईंट आदि के मकान का आरंभ निंदनीय मास में न करना चाहिए, परंतु घास और लकड़ी आदि के मकान का आरंभ करने में दोष नहीं है। *"मुहूर्त चिंतामणि" में लिखते हैं कि - चैत्र में मेष का सूर्य हो, जेष्ठ में वृष का सूर्य हो, आषाढ़ मास में कर्क राशि का सूर्य हो, भाद्रपद में सिंह राशि का सूर्य हो, कार्तिक में वृश्चिक का सूर्य हो, पोष मास में मकर का सूर्य हो और माघमास में मकर या कुंभ का सूर्य होतब घर का आरंभ करना शुभ माना जाता है।
जन-जन का उ6
जैन वास्तुसार
23