SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 34
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Second Proof Dt. 23-5-2017 - 27 • महासैनिक . मार्शल : कौन सा प्लान है वह ? फिल्ड मार्शल : “SPACE WAR PROGRAMME-2048" A.D. का । जनरल : हाँ, यहीं नज़दिक ही लटकाओ। (फिल्ड मार्शल बैठक टेबल के नजदिक की दीवार पर वह लटकाते हैं । बड़े अक्षरों में उस पर लिखा हुआ है "SPACE WAR PROGRAMME - 2048 A.D.'.....) मार्शल : (प्लान-टेबल पर जनरल और फिल्ड मार्शल को एक प्लान में कुछ बतलाते हुए ।) यह है हमारा एक (Important spot) इम्पोर्टेन्ट स्पोट । आज हमारा राकेट स्पेइस सोल्जर्स (Space soldiers) के साथ यहाँ तक पहुँच जाएगा। वहाँ उसे हमारे स्पेइस स्टेशन (Space station) के जरिये सीधे ही 'डिरेक्टीव्ज़' (Directives) मिल सकेंगे। जनरल : ( देखकर अभ्यास करते हुए और पोइन्टींग स्टीक से दीवार पर स्थित Space War Programme-2048 A.D." वाले प्लान को दिखलाते हुए।) यह हमारा ग्राउन्ड कन्ट्रोल स्टेशन.... यह स्पेइस स्टेशन... और यहाँ होना चाहिए वह नया स्पोट, क्यों ? मार्शल : ऐक्जेटली, सर । जनरल : (सोचकर, फिल्ड मार्शल से) हमारे ग्राउन्ड स्टेशन कन्ट्रोलर को और कोस्मोनोट स्पेइस सोल्जर को फौरन बुलाइए । (फिर प्लान के साथ उठकर, जाते हुए) यस सर । (दरवाजे के पास जाकर सोल्जर को सूचना देते हैं और वापिस आकर टेबल के पास बैठ जाते हैं । जनरल और मार्शल के प्लान-निरीक्षण के काम के साथ जुट जाते हैं।) जनरल : (मार्शल से, गंभीरता के साथ) कल हमने हमारे प्रेसिडैन्ट और डिफैन्स मिनिस्टर के साथ तय किया है कि हमारे प्लान्स में कुछ चैन्ज किया जाय - मार्शल : मतलब हमारा आज का राकेट छोड़ने का प्रोग्राम..... ? जनरल : वह तो होगा ही । लेकिन साथ में कुछ और भी करना है। मार्शल : ( आतुरता से ) क्या ? फिल्ड मार्शल : एकस्क्यु ज़ मि सर, लेकिन आज के राकेट छोड़ने के अब छ घंटे ही बाकी रह गये हैं। जनरल : दैट आइ नो, आइ एम कॉन्ण्यस आठ इट. अबा34 b०५) (That I know, I am conscious of/it...) राकेट छोड़ने के काम में इस से कोई बाधा नहीं पड़ेगी, उसके बाद का यह काम है । ( प्लान... देखते हैं) (सिपाही आकर सेल्युट करता है) सिपाही : साहब, स्टेशन कन्ट्रोलर सा'ब आ गये हैं ... । (27)
SR No.032302
Book TitleMaha Sainik Hindi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPratap J Tolia
PublisherYogindra Yugpradhan Sahajanandghan Prakashan Pratishthan
Publication Year
Total Pages60
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy