________________
आचार्य तल
लसी-महाप्रज्ञ विचा
विचार मंच
'आचार्य तुलसी सम्मान' आचार्य श्री तुलसी ने अणुव्रत आदर्शों के अनुरूप जिस सर्वांगीण विकास को प्रस्तुति दी उसके श्रेयोभागी को सम्मानित करना हमारा पुनीत कर्तव्य है, तदनुसार प्रख्यात साहित्यकार, लेखक, पत्रकार पद्मश्री कुमारपाल देसाई को 'आचार्य तुलसी सम्मान' महामहिम राज्यपाल श्री ओ. पी. कोहली के करकमलों से प्रदान कर हम स्वयं को गौरवान्वित अनुभव कर रहे हैं । लेखन व पत्रकारिता के प्रति आपकी प्रतिबद्धता, निर्भीकता, मूल्य आधारित चिंतनशीलता और मानव मूल्यों के प्रति आपकी आस्था की हम अन्तर्मन से सराहना करते हैं। आपका सम्मान करके हम सकारात्मक, निर्भीक पत्रकारिता एवं मानवीय गरिमा की प्रतिष्ठा को ध्यान में रखकर किए गए लेखन को रेखांकित करना चाहते हैं।
दिनांक 4-2-2018 पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम - अहमदाबाद (गुजरात)
राजकुमार पुगलिया - अध्यक्ष आचार्य तुलसी महाप्रज्ञ विचार मंच