________________
कुंवलंयमालाकहा का सांस्कृतिक अध्ययन ___ आधुनिक विद्वानों में से टालेमि ने उत्तरकोर्ह (Ottarokorrha) नामक जनपद का उल्लेख किया है, जिसे वे सेरिका (चीन) का कियदंश मानते हैं।' जिमर ने काश्मीर को उत्तरकुरु कहा है। डा० जायसवाल साइबेरिया से उत्तरकुरु का मिलान करते हैं। श्री लासेन के अनुसार यह जनपद तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी के तट पर होना चाहिए। इस प्रकार उत्तरकुरु केवल परम्परागत स्थान न होकर बृहत्तरभारत का एक प्रमुख जनपद था, जो कहीं भारत के उत्तर में स्थित था और जिसकी सांस्कृतिक स्थिति समृद्ध थी।
कुडंगद्वीप (८८.३२, ८९.१,९)-कुडंगद्वीप का उल्लेख अल्पसुख के द्रष्टान्त को समझाने के प्रसंग में हुआ है। कुडंगद्वीप का वर्णन उद्द्योतन ने कष्टप्रद द्वीप के रूप में किया है, उस द्वीप में अखाद्यफल, कड़आ अन्न, तीक्ष्ण काँटे तथा पत्तों वाले सैकड़ों वृक्ष थे। वहाँ सिंह, व्याघ्र, रीछ, दीपित, शृगाल आदि अनेक जंगली पशु और पक्षियों का निवास था। गन्दगी और कीचड़ से वह युक्त था। वहाँ गीदड़ों की भयंकर आवाज होती रहती थी। इस प्रकार वह सेंकड़ों दोष और दुःखों से परिपूर्ण कुडंगद्वीप था (८९.१,२) ।
इसकी पहचान करना मुश्किल है। कुंडग का अर्थ कोश में अन्न का छिलका या भूसा किया गया है, जो इस नाम के द्वीप की महत्त्वहीनता को प्रकट करता है। डा० बुद्धप्रकाश के अनुसार कुडंग तमिल या इण्डोनेशियन शब्द है तथा कुडंग नाम का राजा बोनियों के राज्य का स्थापक माना जाता है, जो वहाँ भारतीय शासक के प्रथम प्रवेश का द्योतक है। इस कुडंग की आर० सी० मजूमदार ने कम्बुज के प्रथम राजा कौडिल्य से पहचान की है। इन संदर्भो से यह कहा जा सकता है कि सम्भव है, दक्षिण पूर्व एशिया में बोनियों के आस-पास कुडंग नाम का कोई द्वीप रहा हो, जहाँ भारतीय व्यापारी आते-जाते रहे हों। भारत की भौगोलिक स्थिति एवं खान-पान की अपेक्षा हो सकता है, कुडंगद्वीप का जीवन यहाँ के व्यापारियों के अनुकूल न रहा हो, इसीलिए उद्द्योतनसूरि ने उसे दुःखपूर्ण द्वीप कहा है।
___डा० मोतीचन्द्र ने सुलेमान की सीराफ से केन्टन तक की जहाज-यात्रा का जो विवरण दिया है उसमें कुडंग नामक बन्दरगाह का भी उल्लेख है। १. रेजेन–टोलेमी ज्योग्राफी, भाग ६, १६ ; (हिन्दी विश्वकोश, तृतीय भाग,
पृ० २०८)। २. वैदिक इण्डेक्स, जिल्द पहली, पृ० ८४. ३. इंडियन इंटिक्वेरी, जिल्द ६२, पृ० १७० ४. डिक्शनरी आफ पालि प्रापर नेम्स, जिल्द प्रथम, पृ० ३५६. ५. पाइयसद्दमहण्णवो-कुडंग शब्द । & Kudunga is Tamil or Indonesian word and shows that the ruling house of Borneo was of indigenous origin.
-B. LAW. P.96-97. ७. B. AIHC. P. 6.