________________
५२ ]
मत्यु और परलोक यात्रा
में पड़ा है । सैनिक अफसर ने उस बूढ़े के शरीर को मंगाकर देखा तो उसे महान् आश्चर्य हुआ । वह योगी थोड़ी देर बाद वहाँ से गायब हो गया ।
(३) भारत में सन् १९५८ में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के रसूलपुर जाटान गाँव में जसवीर नामक बालक की चेचक से मृत्यु हो गई थी जब वह चार वर्ष का था । उसके पिता चौधरी गिरधारी सिंह थे । उसकी मृत्यु के बाद शव को रात भर पड़े रखा व प्रातः जब दाह संस्कार करने जाने वाले थे तब उस बालक में अचानक चेतना का संचार हुआ और . वह जी उठा किन्तु उसमें किसी दूसरी आत्मा ने प्रवेश कर लिया था । उसका व्यवहार बदल गया था ।
वह आत्मा शोभाराम त्यागी की थी जिसकी उम्र २३-२४ वर्ष की थी । उसके दो लड़कियाँ व एक लड़का था । शोभाराम की मृत्यु उसी रात को ११-०० बजे एक दुर्घटना से हुई थी जसवीर शोभाराम जैसा ही व्यवहार करने लगा । उसने अपने पड़ोसियों को पहचान लिया । जसवीर कहने लगा, “मैं ब्राह्मण हूं, तुम लोगों के हाथ का बना खाना नहीं खाऊँगा । मुझे मेरी पत्नी के पास ले जाओ ।" उसने अपने भाई, पत्नी और माँ को पहचान लिया । वह उन लोगों को उस स्थान पर भी ले गया जहाँ दुर्घटना से उसकी मृत्यु हुई थी ।
(४) एक किसी लकड़ी के कारखाने की मशीन बन्द हो गई जिसे एक साधारण मजदूर ने ठीक किया था जो कुछ जानता ही नहीं था । उसके भीतर किसी मेकेनिक की आत्मा ने प्रवेश कर उसे ठीक किया । ठीक होने पर वह बेहोश हो गया । बाद में उसे पूछा तो उसने कहा वह इस बारे में कुछ नहीं जानता है ।