________________ श्री काली उपासना संग्रहकर्ता : स्वामी उग्रचण्डेश्वर 'कपाली' इस पस्तक में काली उत्पत्ति की कथा, काली स्तुति, काली का स्वरूप, यन्त्र, कालिका सहस्त्र नाम स्तोत्र, कालिकाष्टक और कई आरतियाँ श्री क प्रसन्न करने के लिए दी गई हैं। साधनों और मन्त्र-तन्त्र.के इच्छुकों के लिए श्री भैरव उपासना - इस ग्रन्थ में भैरव उत्पत्ति की कथा, भैरव चालीसा, भैरवाष्टक, भैरव वे भैरव सहस्त्र नाम स्तोत्र, बटुक भैरव यन्त्र, भैरव उपासना विधि, भैरों नाथ द भैरव जी की आरतियाँ इत्यादि सम्मिलित की गई हैं। रूद्राक्ष महात्म्य और धारण विधि लेखक-बाबा औढर नाथ 'तपस्वी' इस पुस्तक में रुद्राक्ष महात्म्य, रुद्राक्ष की उत्पत्ति, रुदाक्ष के भेद, रुद्राक्ष रुद्राक्ष की परम शक्तियाँ, रुद्राक्ष के लक्षण और मंत्र न्यास, जपमाला के लक्ष रोगों में प्रयोग, रुद्राक्ष खरीदते समय सावधानियां तथा अनेक आवश्यक बातों रुद्राक्ष भस्म और त्रिपुण्ड विज्ञान लेखक-डा. रामकृष्ण उपाध्याय रुद्राक्ष की व्यत्पति, उत्पत्ति लक्षण, महत्ता, मखभेद, जातियां, धारण माला जप, वनस्पति विज्ञान और आयुर्वेदीय दृष्टिकोण से रुद्राक्ष का अध्यर त्रिपुण्ड्र से सम्बन्धित जानकारी। स्थान इस पुस्तक में मन्त्र दीः स पुस्तक में मन्त्र दान में आसन और माला, मन्में आसन और माला, मन्त्र स्तक म मन्त्र नाशक मन्त्र परीक्षा में सपनाशक मन्त्र परीक्षा में सफन और माला, ' वशीकरण मंत्र, काली मंत्र,शीकरण मंत्र, काली मंत्र, इन्त्र परीक्षा में '. ..के उपर संग्रह है। रणधीर बुक सेल्स (प्रकाशन) हाँ