________________
सफलता प्राप्त करने का सूचक है।
चोट
. शरीर पर कहीं भी चोट लगने का स्वप्न देखने का फल यह है कि वह अंग स्वस्थ रहने का लक्षण है। चोटी
पहाड़ या किसी ऊंची चोटी पर अपने या किसी और को देखना अवनति का सूचक है। किसी या अपनी चोटी (शिखा) खड़ी देखना अशुभ, लम्बी लेटी देखना शुभ माना गया है।
चोर
चोर पकड़ना, देखना, भागना धन प्राप्ति का संकेत है। चोली
. काले रंग की चोली पहिने स्त्री का देखना पुरुष के लिए शुभ है। सफेद या अन्य रंग अशुभ है । स्त्री का काली चोली देखना पिया मिलन का संकेत है और अन्य रंग पति से वाद-विवाद या कडुवाहट उत्पन्न होने का योग है। चौंकना
स्वप्न देखकर तत्काल चौंकना, नींद का टूटना स्वप्नफल निरर्थक कर देता है। चौका ।
चौके (रसोईघर) में बैठकर भोजन करना धन-धान्य वृद्धि का संकेत है।
चौकी
____ नंगी चौकी पर बैठना, देखना बहुत शुभ। चौकी पर कोई देवी देवता बैठे देखे, तो यह अत्यन्त शुभ स्वप्न है, पर यह दुर्लभ स्वप्न स्थिति है।