________________
संकेत । पुरुष द्वारा देखने पर पत्नी से वियोग, द्वितीय दृश्य में पत्नी मिलन । टूटी चूड़ियां देखना, फोड़ना स्त्री के लिए पति का दीर्घायु होना और पुरुष देखेतोखी दीर्घायु हो। सफेद चूड़ियां देखना, यश धन लाभ का संकेत है। चूड़ीवाला/चूड़ीहारिन देखने पर पुरुष के लिए पत्नी के आगमन की और स्त्री के लिए पति के आगमन की सूचना है। अविवाहितों द्वारा केवल सफेद को छोड़कर बाकी सभी । चूड़ियों का देखना विवाह शीघ्र होने का संकेत है।
चूल्हा
- बुझा खाली चूल्हा देखना उत्तम भोजन की प्राप्ति का लक्षण । खाना पकाना देखने पर अतिथि का आगमन । बुझाते देखना परिवार के किसी सदस्य का यात्रा पर गमन । चूल्हे का धुआं आंखों में लगना, आंसू आना परिवार में हंसी खुशी का वातावरण या किसी सुखद कार्यक्रम के आयोजन की पूर्व सूचना।
देखना अशुभ, छडूंदर देखना शुभ, चूहेदानी में चूहा फंसा देखना शरीर को कष्ट, बाहर निकालते-फेंकते देखना अपयश लगने की संभावना, मरा चूहा देखने पर धन लाभ। चेचक
निकलना, चेचक पीड़ित स्त्री पुरुष/बालक देखना अत्यन्त शुभ है। अनायास सभी दुःख कटने, धन-धान्य प्राप्त होने और सुखद जीवन पाने का संकेत है। छोटे दाने होने पर यह योग कुछ अल्प होता है। चेहरे
अस्पष्ट धुंधले चेहरे देखना शुभ है। . चोंच .
लम्बी चोंच वाला पंछी देखना, बुद्धिबल के द्वारा