________________
त्यागपत्र
स्वप्न में त्यागपत्र लिखकर देना शुभ नहीं कहा जाता । 'त्यौहार
___ यदि स्वप्नद्रष्टा स्वप्न में कोई त्यौहार मनावे, रंग-बिरंगे वस्त्र पहने, फुलझड़ियाँ छोड़े अथवा ढोल बजे, गीत गाये जाएँ, तो यह शुभ नहीं कहा जाता तथा अशुभ फल देनेवाला स्वप्न माना गया है । त्रिनेत्र
शिव का दर्शन शुभफलदायी एवं मनोवांछित कार्य सिद्धि वाला माना गया है। त्रिपुरारी
देखिए 'त्रिनेत्र'। त्रिशूल
___ यदि स्वप्न में त्रिशूल दिखाई दे, तो ऐसा स्वप्न प्रबल शत्रुहन्ता एवं कठिनाइयों पर विजय प्राप्त करनेवाला माना गया
थानेदार
___ यदि स्वप्न में थानेदार दिखाई दे, तो शीघ्र ही किसी से वाद-विवाद होगा, झगड़ा होगा, तथा मुकद्दमेबाजी होगी, ऐसा
समझना चाहिए। थेली
___यदि स्वप्न में थैली दिखाई दे तो इसे अशुभ संकेत समझना चाहिए वैसे सुनने में ऐसा आया है कि इस प्रकार के स्वप्न का फल धन-प्राप्ति रहा है तथा आकस्मिक धनयोग बनता
दंगल
यदि स्वप्न में दंगल दिखाई दे, या दो पहलवान लड़ते हुए नजर आवें, तो निश्चय ही यह विजय का चिह्न है, शीघ्र ही