________________
तेजाब
यदि स्वप्न में तेजाब नजर आवे, तो घर में आग लगेगी या अग्नि से नुकसान होगा, ऐसा समझना चाहिए ।
तेल
स्वप्न में तेल, या तेल-मालिश करना या कराना अशुभ है । ऐसा स्वप्न आने पर यह समझना चाहिए कि शीघ्र ही रोग ग्रस्त होना पड़ेगा तथा शारीरिक हानि उठानी पड़ेगी ।
तैराक
यदि समुद्र, नदी या तालाब में स्वयं तैरे और तैरता - तैरता दूसरे किनारे पर चला जाय, तो यह कठिनाइयों पर विजय प्राप्त करने का सूचक है, पर यदि बीच में ही डूबने की स्थिति बन जाय, और तैरते तैरते थक जाय तो इसे अशुभ, पराजय एवं हानि से सम्बन्धित समझना चाहिए ।
तेल - मर्दन
तोप
देखिये 'तेल' ।
यदि स्वप्न में तोप दिखाई दे, तो इसका तात्पर्य यह है कि अभी तक जिन मुसीबतों से गुजर रहे हैं, उनपर भली प्रकार से विजय प्राप्त कर सकेंगे, एवं समस्याओं का समाधान कर सकेंगे ।
तोरणमाल
स्वप्न में तोरणमाल का दिखाई देना शुभ है, घर में मांगलिक कार्य होगा, एवं शुभ समाचार मिलेंगे, ऐसा समझना चाहिए । तौहीन
यदि स्वप्न में कोई तौहीन करे, तो यह शुभ है, पर यदि द्रष्टा किसी दूसरे की तौहीन करे तो यह सपना अशुभ फल का ही कहा जायगा ।
६७