________________
स्वप्नसारसमुच्चय सर्वपापविनिर्मुक्तो नरो भवति सर्वदा। धनधान्यसमृद्धः स्यात्, शेषनागस्य दर्शनात् ॥३५॥ ___भावार्थ-शेषनाग से सारी बुराइयोंसे मुक्ति, और धनधान्यसे समृद्ध है ॥३५॥
Dream-Cobra.
Effect-Freedom from all sorts of evils, procurement of wealth to full satisfaction. विकारपापनाशं च, क्लेशनाशं तथैव च । पुत्रलाभमर्थलाभ, पार्वतीस्वप्नदर्शनात् ॥३६॥
भावार्थ-पार्वती से प्रान्तर विकार और पाप करनेसे मन हटता है, कलहकी समाप्ति, पुत्र और धनलाभ है॥३६॥ . Dream -Parvati goddess (mate of Shiv)
Effect-Hatred for internal weaknesses and evils, end of quarrels. financial gain, birth of son, क्षेमं धनमवाप्नोति, दारिद्यव्याधिनाशनम् । सर्वकार्याणि सिद्धयन्ति, शीतलास्वप्नदर्शनात् ॥३७॥
भावार्थ-गधे पर चढी शीतला से सब प्रकारके क्षेम, धनप्राप्ति, दरिद्र और रोग नाश तथा सारे काम पूरे होते हैं ॥३७॥
Dream-Goddess of small-pox riding on a donkey.
Effect-All sorts of pleasures, gain of wealth, removal of poverty and disease, success all round.