________________
दफा १५३-१५७ ] कौन लोग दशक देनेका अधिकार रखते हैं
(ख) कौन लोग दत्तक देनेका अधिकार रखते हैं ?
२०५.
दफा १५६ पिता
बापको अपने पुत्रके दत्तक देनेका पूरा अधिकार प्राप्त है । वह विना अपनी स्त्रीसे पूछे और उसकी मरज़ीके बिना भी दत्तक दे सकता है; देखोमेन हिन्दूला सातवां एडीशन पेज १५६. बिना मंजूरी स्त्रीके गोद देनेका अधिकार बाप को जो प्राप्त है वह वली की हैसियत से नहीं, बल्कि मालिक की हैसियतसे प्राप्त है; देखो - 11 B. H. C. 199; 5 S. D. 356, 418.
ट्रिवेलियन हिन्दू फैमिली लॉ पेज १३७ में कहा गया है कि हिन्दू बालिए बाप अपने पुत्रके गोद देनेका अधिकार अपनी नाबालिग पत्नीको दे सकता है । मगर जब ऐसा प्रश्न उठे कि नाबालिग बाप अपने नाबालिग पुत्र को गोद दे सकता है या नहीं ? इस विषयका हमें कोई फैसला नहीं मिला परन्तु सम्भवतः यही माना जायगा कि दे सकता है; नीचे देखो - दफा १६०.
दफा १५७ माता
जब बाप मरगया हो और माता जीवित हो तो सिर्फ मातादी अपने पुत्रको गोद दे सकती है । दादा या और कोई घरका आदमी गोद नहीं दे सकता; देखो 10 Bom H. C. 235.
यदि बाप मरगया हो, या किसी देशमें चले जानेके सबबसे अपना देश छोड़ गया हो-जहां से उसके लौटनेकी आशा न रही हो, या साधु सन्यासी फ़क़ीर होगयाहो, जिस पन्थसे वह लौट न सकताहो, या पागल होगया हो, या मज़हब बदल दियाहो, या मस्तिष्क इतना खराब हो गया होकि वह कोई बात निश्चित करनेके योग्य न रह गया हो, ऐसी सूरतोंमें पतिके जीवन कालमें भी उसकी स्त्री अपने पुत्रको दत्तक दे सकती है मगर ज़रूरी शर्त यह है कि पतिने पुत्र देनेकी मनाही न की हो; देखो - जोगेशचन्द्र बनर्जी बनाम नृत्य कालीदेवी ( 1903 ) 30 Cal. 965; 7 C. W. N. 871; 2 Bom. 377; 7 Bom. H. C. App. 26, 11 Mad. 43; 18 Mad. 53; 30 All. 197; 37 I. A. 93, 32. All. 247314 0. W.N. 545; 12 Bom L. R. 402 पुत्र देनेकी मनाही व की गई हो 2 Bom. 377; 11 A. C. 145; 11 W. R. C. R. 468; 26 I. A. C. W. N. 427; 18 Mad. 53; और देखो - जी०, दूसरा एडीशन पेज १६७ रामकृष्ण हिन्दूलॉ पेज ११५.
Mad; 43; 3 B. L. R. 113; 22 Mad. 398 3 डी० का लॉ आफू मेरेज