________________
बिना आर पार के (अनादि अनन्त) संसाररुपी भयंकर समुद्र में धर्म को प्राप्त किये बिना जीव ने इस प्रकार (प्राणवियोग) अनन्त वार प्राप्त किया है ॥ ४४ ॥ तह चउरासी लक्खा, संखाजोणीण होइ जीवाणं,। पुढवाइणं चउण्हं, पत्तेयं सत्तसत्तेव ॥ ४५ ॥
तथा जीवों की योनियों की संख्या चौरासी लाख है। पृथ्वीकाय आदि चारों की प्रत्येक की (योनि संख्या) सात सात (लाख) है ॥ ४५ ॥ दस पत्तेय-तरूणं, चउदस लक्खा हवंति इयरेसु,। विगलिंदिएसु दो दो, चउरो पंचिंदितिरियाणं ॥ ४६ ॥ चउरो चउरो नारय-सुरेसु मणुआण चउदस हवंति, । संपिंडिया य सव्वे, चुलसी लक्खा उ जोणीणं ॥ ४७ ॥
प्रत्येक वनस्पतिकाय तथा साधारण वनस्पतिकाय (जीवों) की योनियाँ दस और चौदह लाख हैं । विकलेन्द्रिय (दो इन्द्रिय, तेइन्द्रय, चतुरिद्रिय) जीवों की दो-दो, दो पंचेन्द्रिय तिर्यंचो की चार, नारक और देवों की चार चार तथा मनुष्यों की चौदह लाख योनियाँ होती हैं । सब मिलाकर चौरासी लाख योनियाँ होती हैं ॥४६-४७॥ सिद्धाणं नत्थि देहो, न आउकम्मं न पाण-जोणीओ,। साइ अणंता तेसिं, ठिई जिणिंदागमे भणिआ ॥४८॥
जीवविचार