________________
जलयर-उर भुयगाणं, परमाऊ होई पुव्वकोडीओ,। पक्खीणं पुण भणिओ, असंखभागो य पलियस्स ॥३७॥
जलचर, उरपरिसर्प (तथा) भुजपरिसर्प जीवों का उत्कृष्ट आयुष्य करोड़ पूर्व की है, एवं पक्षियों की पल्योपम का असंख्यातवाँ भाग कहा है ॥ ३७ ॥ सव्वे सुहमा साहारणा य समुच्छिमा मणुस्सा य,। उक्कोसजहन्नेणं, अंतमुहुत्तं चिय जियंति ॥ ३८ ॥
सभी सूक्ष्मजीव, साधारण वनस्पतिकाय और संम्मूर्छिम मनुष्य उत्कृष्ट से तथा जधन्य से अन्तर्मुहर्त मात्र जीते हैं ॥ ३८ ॥ ओगाहणाऊ-माणं, एवं संखेवओ, समक्खायं,।। जे पुण इत्थ विसेसा, विसेस-सुत्ताउ ते नेया ॥ ३९ ॥
इस प्रकार अवगाहना और आयुष्य का प्रमाण संक्षेप में कहा गया है। इसमें जो विशेष है सो विशेष सूत्रोंसे जानें ॥ ३९ ॥ एगिदिया य सव्वे, असंख-उस्सप्पिणी सकायम्मि । उववज्जंति चयंति य, अणंतकाया अणंताओ ॥ ४० ॥
सभी एकेन्द्रिय जीव तथा अनन्तकाय जीव अपनी काया में (एक प्रकार के जीव भेद) (क्रमशः) असंख्य और अनन्त उत्सर्पिणी अवसर्पिणी तक उत्पन्न होते एवं मरते हैं ॥ ४० ॥ जीवविचार