________________
१८६
संस्कृत साहित्य का इतिहास ओर वहाँ के सौदागरों का वर्णन है। इसका लेखक अज्ञात है । यह रचना अत्यन्त महत्त्वपूर्ण है क्योंकि यह १८०० ई० के आस-पास के समय के मद्रास के विभिन्न भागों का विस्तृत वर्णन प्रस्तुत करती है। इसमें बहुत-से मुहावरे हैं जिनका उद्गम तामिल से है। इसमें ६ पाश्वास हैं। यह अपूर्ण ग्रन्थ है।