SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 111
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ अभिनव प्राकृत-व्याकरण ह | पुव्वहो पूर्वाह्न - संयुक्त रेफ का लोप, व को द्विश्व, हू के स्थान में अवरहो < अपराह्न - अप के स्थान पर अब और द्व के स्थान में ह । ( १६६ ) संयुक्त श्म, ष्म, स्म और ह्म के स्थान में म्ह आदेश होता । उदाहरण १ ८० कम्हारो काश्मीर:- श्म के स्थान पर म्ह आदेश ओर ईकार का आकार । पम्हाइ पक्ष्म - क्ष्मन् में से संयुक्त क् का लोप और स्म के स्थान पर म्ह | कुम्हाणो कुश्मान: श्म के स्थान पर म्ह और न को स्त्र । K कम्हारा कश्मीरा :- श्म के स्थान पर म्ह और ईकार के स्थान पर आकार । गिम्हो ग्रीष्मः -ष्म के स्थान पर म्ह और विसर्ग को ओव । उम्हा ऊष्मदा - ऊकार को उ और ष्म के स्थान पर म्ह । अम्हारिसो< अस्मादृशः - स्म के स्थान पर म्ह और दृश: के स्थान पर रिसो । विम्हओ - विस्मय:- स्म के स्थान पर म्ह और म लोप, अ स्वर शेष और ओत् । बम्हा < ब्रह्मा- -संयुक्त रेफ का लोप, ह्म के स्थान पर म्ह आदेश । सुम्हा सुह्मा -ह्म के स्थान में म्ह आदेश । भो, म्हणो ब्राह्मणः विकल्पाभाव में बंभ होता है । संयुक्त रेफ का लोप, ह्म के स्थान में म्ह और बंभचेरं, बम्हचेरं ब्रह्मचर्यम् -ह्म के स्थान पर म्ह तथा चर्यम् का चेरं । रस्सी रश्मिः - उक्त नियम लागू न होने से म लोप और स को द्वित्व | सरो स्मरः - उक्त नियम लागू न होने से म लोप । ३ ( १६७ ) संयुक्त हा के स्थान पर झ आदेश होता है । यथा समोसा - ह्य के स्थान पर झ । ममं मह्यम् गुज्भं गुह्यम्— "" " "" १. पक्ष्म-श्म-म-स्म ह्मां म्हः ८|२|७४. हे० । २. ह्ये ह्योः ८।२।१२४. हे० । " ( १६८ ) संयुक्त के स्थान में ल्ह आदेश होता है । जैसे कल्हारं कहारम् - संयुक्त ह्ल के स्थान में ल्ह आदेश । पल्हाओ प्रह्लादः – संयुक्त रेफ का लोप, ह्ल के स्थान में ल्ह अ स्वर शेष तथा ओत्व । ३. हो ल्हः ८२७६. दे० । और द का लोप
SR No.032038
Book TitleAbhinav Prakrit Vyakaran
Original Sutra AuthorN/A
AuthorN C Shastri
PublisherTara Publications
Publication Year1963
Total Pages566
LanguageHindi, Gujarati
ClassificationBook_Devnagari & Book_Gujarati
File Size28 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy