________________
१०२
आप्तवाणी-१३ (पूर्वार्ध)
प्रश्नकर्ता : फिर भी कर नहीं पाते।
दादाश्री : वह धीरे-धीरे होगा। एकदम से नहीं हो पाएगा यह। यह दाढ़ी (शेव) करने का सेफ्टी रेज़र आता है न, उस प्रकार करने से हो जाएगा? हाँ? थोड़ी देर लगेगी, हर एक को थोड़ा टाइम लगता है। ऐसा करने से हो जाएगा, सेफ्टी के लिए?
प्रश्नकर्ता : कट जाएगा। दादाश्री : हर एक को टाइम लगता है।