________________ (10) हम एक घट-घडे पर इन चारों निक्षेपों को घटित करेंगे। नाम घट, स्थापना घट, द्रव्य घट और भाव घट / जड़ या चेतन किसी का घट नाम हो उस को नाम घट कहते हैं। पुस्तकों पर, महलों में, मन्दिरों में या अन्यत्र किसी भी स्थान में घट की आकृति लिखी हुई हो, उस आकृति को स्था-- पना घट कहते हैं। निस मिट्टी से घट-बड़ा बनने वाला है उस मिट्टी को द्रव्य घट कहते हैं। जल ले जाना, लाना, धारण करना आदि घट का कार्य करते समय घट का जो स्वरूप है उस को भाव घट कहते हैं। इन चारों भेदों में देश घट और काल घट भी शामिल कर दें तो निक्षेप के छः भेद हो जायँ / अमुक देश में बना हुआ घडा, सो अमुक देश घट और अमुक काल में बना हुआ घडा सो अमुक काल घट। इसी भाँति एक पदार्थ पर ये छ भेद या इनसे भी विशेष भेद कर के घटित किये जा सकते हैं। प्रमाण का स्वरूप / प्रमाण दो माने गये हैं / प्रत्यक्ष और परोक्ष। ..