________________ हिन्दी बाल शिक्षा दूसरा भाग पाठ 1 ला. प्रार्थना महावीर भगवान् हमारे बहुत जीव तुमने हैं तारे। हाथ जोड़कर शीश झुकाते सब मिलकर तेरे गुण गाते॥ सुमति दीजिये भगवन् ! हमको जिससे पहिचानें हम तुमको / ठोक ठोक मारग बतलाओ हे जिन ! हमको वीर बनायो।