________________ 21 // बालको ! कौए की तरह कभी चोरी न करना। छोटी चोरी या बड़ी चोरी का फल बुरा ही होता है। कहो, कौए की कैसी दशा किसी समय एक राजा ने किमी गांव में एक हाथी भेजा। वह बहुत गमार था। राजा ने कहला भेजा-'हाथी मर गया' यह समाचार कभी न लाना / लेकिन इसका हाल रोज़ सुना जाना / नहीं सुनाओगे तो दंड पाओगे / राजा का हुकम सुन, सब घबराए। बालक रोहक बहुत चतुर था। सब ने उसी से पूछा / रोहक बोला-इसे घास चरने डाल दो, फिर जो होगा सो देखा जायगा / गेहक के कहने से हाथी को घास डाला गया, लेकिन हाथी रात ही में मर गया।