SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 144
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ सेठिया जैन ग्रन्थमाला 51 शंका हो, तो सद्गुरु से समाधान करना चाहिए। अपने दोषों की आलोचना करने में शल्य न रखनी चाहिये / अालोचना करके निःशल्य हो जाना चाहिये। 53 गुरु के साम्हने और अन्य बड़ों के साम्हने न बोलना चाहिए। 54 किसी की आत्मा को न दुखाना चाहिए। धर्म-स्थानों में विकथा न करनी चाहिए। 6 धर्मस्थानों में असत्य न बोलना चाहिए। 7 धर्म वही है जहां त्रस और स्थावर जीवों की रक्षा हो। 58 असत्य का पक्ष न लेना चाहिए / 56 कपटी का विश्वास न करना चाहिए / 60 पाप-कार्यों से डरते रहना चाहिए / 1 किसी चीज़ का घमण्ड न करना चाहिए। "62 धर्म-कार्यों में तत्पर रहना चाहिए / 63 अत्यन्त लोभ और तृष्णा न करनी चाहिए / 64 दिल में गांठ रख कर, किसी को दुःख न देना चाहिए। 65 दूसरे की चुगली न करनी चाहिए।
SR No.023532
Book TitleNiti Shiksha Sangraha Part 02
Original Sutra AuthorN/A
AuthorBherodan Jethmal Sethiya
PublisherBherodan Jethmal Sethiya
Publication Year1927
Total Pages630
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size35 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy