SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 141
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ शिक्षा [3] 16 प्रतिदिन खच और आमदनी सँभालना चाहिए / 17 यदि औषध खाना पड़े तो पथ्य भी रखना चाहिए। 18 हंसी दिल्लगी में भी किसी की चीज़ न उठानी चाहिए। 19 तौलने और नापनेके बांट कम बढ़ न रखना चाहिए। 20 नामो लामो (जमा खर्च) तैयार रखना चाहिए। 21 भोजन करते समय झगड़ना नहीं चाहिए / 22 भूख से ज्यादा भोजन न करना चाहिए। नहीं तो अजीर्ण हो जायगा। 23 जुए सट्टे या फाटके का व्यापार न करना चाहिए, क्योंकि इससे प्रतीति (विश्वास) घट जाती है। 24 चौर कसाई वेश्या नीच और दुष्ट के साथ लेन देन (व्यापार) न करना चाहिए। 25 छोटे आदमी से तकरार न करनी चाहिए, लोक में अच्छा नहीं मालूम होता। 26 पशु को चोट न मारना चाहिए / क्योंकि 'मर्म में लगे तो जान से जाय' / 27 लिखते समय बातों में न लगना चाहिए, बातों
SR No.023532
Book TitleNiti Shiksha Sangraha Part 02
Original Sutra AuthorN/A
AuthorBherodan Jethmal Sethiya
PublisherBherodan Jethmal Sethiya
Publication Year1927
Total Pages630
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size35 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy