________________ कुछ घरेलू दवाएँ नमक सुलेमानी भूखको बढ़ाना, खट्टे डकार को रोकना, इसका कार्य है। सतोमो (Acid citricPulv)2 औंस, अजवायनसूखा(thymol) ३०ग्रेन, पिपरमेन्ट (menthol) 60 प्रेन, पौडर जिंजर (ext. Ginger Pulv)2 ड्राम, दालचीनी (cinemon)2 ड्राम,अनीसी anisi) २ड्राम, हींग (asafiotoda) 3 ड्राम. बड़ी इलायची का दाना 2 माशा, पीपल 6 माशा, काला नमक 10 तोला, सुहागा भुना हुआ एक तोला, नमक लाहोरी 5 तोला, जवाखार 4 तोला, मूलीखार 2 तोला, कालीमिर्च : माशा, नौसादर कल्मी 20 तोला / सब औषधियों को भलीभांति पीस कर एक शीशीमें रख छोड़े, समय पर दो रत्ती से एक माशा तक व्यवहार करे। चूर्ण हाजमा पीपर छोटी भरी 1 अकरकरा भरी 1 कालीमिर्च भरी 1 सोंठ भरी 1 जीरासफेद भरी 1 जीरास्याह भरी 1 सुहागा भरी 1 तवेपर सेक कर, हींग माशा 5 घीमें भूनकर, सेंधानमक माशा 5 संचरनमक माशा 5 कचनमक माशा 5 विड नमक माशा 5 सांभर नमक मासा 5 / इन सब का चूर्ण बनाकर भोजन करने के बाद 1 माशा या // माशा खाना चाहिये।