________________ नीति-शिक्षा-संग्रह (7) . ७चांदी की परीक्षा-चांदी के गहने को सफेद कपड़े पर रगड़ने से यदि कपड़े पर काला दाग पड़ जावे तो उस में सीसे की मिलावट समझना चाहिए, दाग न पड़े तो असली समझना चाहिए। 8 चीनी में मैल की परीक्षा-काच के प्याले में पानी भरके उस में चीनी डाल दो, यदि नीचे कुछ बैठ जावे तो मैल समझना चाहिए, नहीं तो साफ़ समझना चाहिए / ९शिलाजीत की परीक्षा-गर्म दूध में शिलाजीत घोल लो, दूध ठंढा हो जाने पर उस में थोड़ासा नींबू का सत्व डालने पर यदि वह शिलाजीत-मिश्रित दूध न फटे तो उस शिलाजीत को असली समझना चाहिए, फटजाने पर नकली। 1. कस्तूरी की परीक्षा--एक दो चाँवल बराबर कस्तूरी लेकर उसे हाथ में थोड़े से पानी के साथ मलो, बाद में साबुन से खूब धो डालो / धोने पर भी हाथ में वैसी ही सुगन्ध बनी रहे तो उसे असली, और सुगन्ध चली जावे तो नकली समझना चाहिए। अथवा लहसन के टुकड़े के साथ एक दो चाँवल बराबर कस्तूरी को खूब मलो, यदि लहसन की गन्ध चली जावे और कस्तूरी की गन्ध वैसी ही बनी रहे तो असली, और कम हो जावे