________________
जैन ज्योति ।
. सम्पादक
श्री धीरजलाल टोकरशी शाह गुजराती भाषा में प्रकाशित होनेवाला यह सचित्र और कलामय मासिक जैन समाज में अनोखा ही है। जैन समाज, जैन संस्कृति, साहित्य और जैन शिल्प के बहुमूल्य-लेख इस पत्र में प्रकाशित होते हैं । वार्षिक मूल्य सिर्फ रु.२-८-०। नव मास रु.२-०-०, छह मास रु. १-६-०, एक अंक के चार आने । आज ही ग्राहक बनिये ।