________________
जयदामन के पौत्र रुद्रसिंह द्वारा उत्कीर्ण कराया गया है। इसमें जैन पारिभाषिक शब्द जरामरण, केवलज्ञान आदि का उल्लेख है। गुफा में भद्रासन, मीनयुगल, स्वास्तिक आदि अष्टमङ्गलों का भी अंकन है। ढंक नामक स्थान पर भी इसी काल की गुफाओं का पता चला है। इन गुफाओं से आदिनाथ, पार्श्वनाथ, महावीर तथा अन्य तीर्थंकरों की प्रतिमायें मिली हैं, जो इस तथ्य की पुष्टि करती हैं कि ई. सन् की प्रारम्भिक शताब्दियों में इस क्षेत्र में जैन धर्म लोकप्रिय हो चुका था।
56
त्रितीर्थी