________________
श्रेष्ठ गोत्र और समरसिंह |
साक्षात परिचय देता था । राज्य के कार्य की व्यवस्था ऐसी सुसंगठित थी कि सारी प्रजा अपने नृपति में अटूट श्रद्धा रखती थी तथा जेसिंह भी प्रजा को पुत्रवत् समझ कर सबके साथ वैसा ही व्यवहार करता था
वेसट श्रेष्ठि राज्य सभा में भेंट लेकर प्रविष्ट हुए । राजा के सम्मुख भेंट रखते हुए आपने अभिवादन के पश्चात् इस प्रकार रोचक वार्तालाप किया ।
राजा- आपका शुभनाम क्या है ? और आप कहां से पधारे है ? "
66
सेठ – “ मेरा नाम वेस्ट है और मैं उपकेशपुर से आया हूं ।
"
राजा
आपका यहां आना किस प्रयोजन से हुआ ?"
सेठ - - " आपके सुन्याय की धवलकीर्ति सारे विश्व में प्रख्यात है जिस से आकर्षित होकर मैं यहां आया हूं । मेरी हार्दिक इच्छा है कि मैं यहाँ आप की छत्र छाया में निवास करूं इसके अतिरिक्त मेरा कोई प्रयोजन नहीं है ।
66
ܕܕ
राजा - " सेठजी, यह बहुत हर्ष की बात है कि आप आगए । जिस प्रकार राजहंस के निवास से सरोवर की शोभा बढ़ती है इसी प्रकार आप से श्रेष्ठ श्रेष्ठ वंशियों के निवास करने से मेरे नगर की भी शोभा अवश्य परिवर्द्धित होगी । आप