________________
समर्पण
(१७ जनवरी १८५६-१२ जून १९४२) स्वर्गीय राय केदारनाथ
( सेवानिवृत्त डिस्ट्रिक्ट एण्ड सेशन जज, पंजाब )
यस्मिन् सर्वाणि भूतान्यात्मैवाभूद् विजानतः । तत्र को मोहः कः शोक एकत्वमनुपश्यतः ॥
}
त्याग और आदर्श के उज्ज्वल प्रतिमान, व्यष्टि को समष्टि में लीन करने वाले, ज्ञान की गंगा को धरती पर उतारने वाले,
महान् समाज पुरुष
जिन्होंने असमर्थों तथा साधनहीनों की शिक्षा हेतु अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया तथा रामजस शिक्षा संस्थाएं आज भी जिनकी कीर्तिपताका को फहरा रही हैं, उन्हीं त्यागमूर्ति की पुण्यस्मृति में श्रद्धा सहित समर्पित ।
- मोहन चन्द