SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 472
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ * सप्तम सर्ग * करण तैयार रखना (५) भोगोपभोग वस्तुओं की तीव्र अभिलाषा रखना और भोगातिरिक्त चीजें तैयार रखना । ४२५ - अब मैं चार शिक्षा व्रतों का वर्णन करता हूं। इनमेंसे प्रथम का नाम सामायिक व्रत है । इसके पांच अतिचार यह है-( १ ) मनमें आर्तध्यान और रौद्रध्यानका चिन्तन करना ( २ ) वचनसे सावद्य बोलना ( ३ ) कायासे सावध करना अर्थात् अप्रमार्जित भूमिपर बैठना ( ४ ) अनुपस्थापना -- अव्यवस्था ( ५ ) चंचल चित्तसे सामायिक करना अर्थात् सामायिकमें गप-शप करना । दूसरे देशावकाशिक शिक्षाव्रतके पांच अतिचार यह है, - ( १ ) लाना ( २ ) भेजना ( ३ ) आवाज करना ( ४ ) रुप दिखाना ( ५ ) कंकड़ी डालना । छठें और दसवें व्रतमें केवल इतना ही अन्तर है कि छठां व्रत यावजोवित होता है और दसवां व्रत उसी दिन के परिमाण वाला होता है । तीसरे पौषधोपवाल शिक्षातत्रके पांच अतिचार यह हैं( १ ) अप्रतिलेखित या दुःप्रतिलेखित संथारेपर सोना ( २ ) अप्रमार्जित भूमिपर लघुनोति या बड़ीनीति फेंकना ( ४ ) शुद्धमनसे पौषधका पालन न करना (५) निद्रा लेना और विकथादि कहना । चौथे अतिथि संविभाग शिक्षाव्रतके भी पांच अतिचार हैं, यथा - (१) न देनेके विचारसे शुद्ध आहारादिकको अशुद्ध करना (५) देनेके विचारसे अशुद्ध आहारादिकको शुद्ध करना (३) अचित्त वस्तुको सचित्त वस्तुसे ढँक रखना ( ४ ) यतिजी घरपर
SR No.023182
Book TitleParshwanath Charitra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKashinath Jain Pt
PublisherKashinath Jain Pt
Publication Year1929
Total Pages608
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy