________________
( ७०८ )
४ सूक्ष्मदोष गिन्ती में न लेना और केवल बढे २ दोषों की आलोयणा लेना, ५ सूक्ष्मकी आलोयणा लेनेवाला बडे दोषोंको नहीं छोडता ऐसा बतानेके लिये तृणग्रहणादि सूक्ष्म दोषकी मात्र आलोयणा लेना और बडे बडेकी न लेना । ६ छन्न याने प्रकटशब्द से आलोयण न करना, ७ शब्दाकुल याने गुरु भली भांति न जान सकें ऐसे शब्दाडंबर से अथवा आसपास के लोग सुनने पायें ऐसी रीति से आलोयण करना, ८ जो कुछ आलोयण करना हो वह अथवा आलोयणा ली हो उसे बहुत से लोगों को सुनावें, ९ अव्यक्त याने जो छेदग्रंथको न जानते हो ऐसे गुरुके पास आलोयण करना और १० लोकनिन्दाके भयसे अपने ही समान दोष सेवन करनेवाले गुरुके पास आलोयण करना । ये दश दोष आलोयणा लेनेवालेने त्याग देना चाहिये । सम्यक् प्रकारसे आलोयणा करने में निम्नाङ्कित गुण हैं:लहु आल्हाई जगणं, अप्पपरनिवत्ति अज्जवं सोही || दुक्करकरणं आणा, निस्सलत्तं च सोहिगुणा ॥ १३॥ अर्थ:-- जैसे बोझा उठानेवालेको, बोझा उतारनेसे शरीर हलका लगता है, वैसेही आलोयणा लेनेवालेको भी शल्य निकाल डालने से अपना जीव हलका लगता है, २ आनन्द होता है, ३ अपने तथा दूसरोंके भी दोष टलते हैं, याने आप आलोयणा लेकर दोष मुक्त होता है यह बात प्रकटही है, तथा उसे देखकर दूसरे भी आलोयणा लेनेको तैयार होते हैं जिससे