SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 216
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १३२ : पंचलिंगीप्रकरणम् वावीकूवतडागाइगोयरं देइ जमसंखविणासेणं न होइ यतसंख्यविनाशेन न न खलु वापीकूपतडागादिगोचरं ददाति भवति न वापी, कूप, तालादि खनन का सम्यग्दृष्टि, थेवाणमणुकंपा ।। ६८।। उवदेसं । नहीं असंख्य विनाश से अल्प रक्षा में, खलु उपदेशं । तोकानामनुकम्पा ।। ६८ ।। देते कभी उपदेश । नहीं अनुकम्पा का लवलेश।। ६८ ।। ६८. निश्चत रूप से ( सम्यग्दृष्टि ) जैन मुनि मनुष्य - पशु-प‍ - पक्षी आदि के पीने के पानी के लिये कुंवे, बावड़ी, तालाब आदि खुदवाने का उपदेश कभी नहीं देते हैं क्योंकि इनमें असंख्य एकेन्द्रियादि जीवों का विनाश होकर अल्प ही मनुष्य-तिर्यंच जीवों की रक्षा होती है, तथा इस प्रकार कुछेक जीवों की रक्षार्थ अनेक जीवों की हत्या करने में कोई अनुकम्पा नहीं है ।
SR No.023142
Book TitlePanchlingiprakaranam
Original Sutra AuthorN/A
AuthorHemlata Beliya
PublisherVimal Sudarshan Chandra Parmarthik Jain Trust
Publication Year2006
Total Pages316
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy