________________
आओ संस्कृत सीखें
- 25
प्र आदि अव्ययों के अर्थ 1. प्र- आरम्भ, संभव, वियोग, ज्यादा, आगे । 2. परा - प्रतिकुल, उल्टा, सामने, ज्यादा । 3. अप - वर्जन, वियोग, छिपाना । 4. सम् - साथ में, प्राधान्य, सम्यग्, चारों ओर, सन्मुख, ज्यादा । 5. अनु - समीप, समान, ज्यादा, अनुकूल, पीछे । 6. अव - विज्ञान, बोध, ज्यादा, कय वियोग, निम्न, खराब । 7. निस्-निर्-वियोग, ज्यादा, उत्पत्ति, निश्चय, बाहर । 8. दुस्-दुर्- अल्प, थोड़ा, खराब, दुःखपूर्वक । 9. वि - दूर, ज्यादा, विशेष, वियोग, विरुद्ध, उल्टा । 10. आ - मर्यादा, अभिविधि, थोड़ा, सन्मुख, सामने, ज्यादा, उत्पत्ति, ऊपर,
ऊँचा । 11. नि - ज्यादा, निम्न, रुकना, दर्शन, अभाव । 12. प्रति - समान, बदले में देना, सन्मुख, उल्टा, निषेध । 13. परि - थोड़ा, व्यापक, ज्यादा, वर्जन, ऊपर, चारों ओर । 14. उप - वर्जन, समान, समीप, पास में, छोटा । 15. अधि - अधिकार, ऊपर, ऊँचा, अधिक । 16. अपि - अपेक्षा, आशीर्वाद, संभावना, ढ़कना, प्रश्न । 17. सु - पूजा, श्रेष्ठता, ज्यादा, सरलता से । 18. उद् - प्रबलता, ऊपर, ऊँचा । 19. अति - पूजा, श्रेष्ठता, ज्यादा, अतिक्रमण, सीमातीत । 20. अभि - अभिमुख, तरफ, पास में, ऊपर, व्यापकता, ज्यादा ।