________________
आओ संस्कृत सीखें
पाठ-10
ओस् ओस्
चार
|
सु
नाम पद
विभक्ति के प्रत्यय विभक्ति एक वचन द्विवचन बहुवचन प्रथमा
| औ
अस् द्वितीया अम् (म्)
अस् तृतीया" आ (इन) भ्याम्
भिस् (ऐस) चतुर्थी ए (य) भ्याम्
भ्यस् पंचमी अस् (आत्) भ्याम्
भ्यस् षष्ठी अस् (स्य)
आम् (नाम्) सप्तमी 1. विभक्ति के प्रत्यय यहाँ मूल स्वरूप में दिए गए हैं, परंतु कई नामों के
साथ उन प्रत्ययों का आदेश अथवा लोप भी होता है | उसका निर्देश उन
उन स्थानों में किया जाएगा । 2. 'स्' आदि विभक्ति के प्रत्यय जिसे लगे हों उसे पद कहते हैं
उदा. बाल + स् = बालः यहां स् का र् और र् का विसर्ग हुआ है ।
अकारांत पंलिंग नाम
प्रथमा विभक्ति स् । औ । अस्
बालः | बालौ । बाला: 3. अ वर्ण के बाद ए तथा ऐ आए तो वे दोनों मिलकर 'ऐ' तथा ओ व औ
आए तो वे दोनों मिलकर 'औ' होता है ।
उदा. बाल + औ = बालौ । 4. प्रथमा विभक्ति का अस् प्रत्यय लगने पर पूर्व के अ का आ होता है ।