________________
आओ संस्कृत सीखें
2146
पाठ-17
हिन्दी का संस्कृत अनुवाद 1. जना अलङ्कारैः शरीरं भूषयन्ति । 2. धर्मेण धनं वर्धते । 3. रथश्चक्राभ्याञ्चलति । 4. जीवा जलेन जीवन्ति । 5. अहं युवाभ्यां सह तरामि । 6. आवां छात्राभ्यां पुस्तके यच्छावः । 7. अहम्पुत्राभ्यां सह तुभ्यं बहुशो नमामि । 8. धर्मः सुखाय भवति न दुःखाय ।
संस्कृत का हिन्दी अनुवाद 1. मनुष्य दुःख से मोहित होते हैं। 2. बूढा (आदमी) लकड़ी से चलता है। 3. रतिलाल दोस्त के साथ रहता है । 4. मैं उन दो के साथ नगर में जा रहा हूँ । 5. बालक लड्डु से खुश होते हैं । 6. आप हम दो के साथ, वीर को पूजते हैं | 7. वह तेरे साथ पढता है, मेरे साथ नहीं पढ़ता | 8. श्रीचन्द्र तुम्हारे साथ खाना खाता है | 9. राजा ब्राह्मणों को सुवर्ण देता है। 10. वह उन दो शिष्यों को धर्म कहता है । 11. हम बच्चों को लड्डू देते हैं । 12. धन दान देने के लिए है, मद करने के लिए नहीं । 13. साधुओं का कल्याण हो। 14. आपको नमस्कार करता हूँ ।