________________
आओ संस्कृत सीखें
1. नृपो रक्षति ।
3. कूर्मस्सरति ।
6. बालः श्राम्यति ।
8, चन्द्रो वर्धते ।
10. रतिलालोऽत्रास्ति ।
12. मृगा धावन्ति ।
14. जीवा जीवन्ति ।
16. देवदत्तः पचति ।
18. तौ जनौ क्व गच्छतः ?
20. बाला बहुशः खादन्ति ।
1. धर्म की जय होती है ।
2. बालक भागता है |
3. दो साधु जा रहे हैं ।
4. कहाँ जा रहे हैं ?
5. जहाँ आचार्य खड़े हैं ।
6. वहाँ जा रहे हैं ।
पाठ-12
हिन्दी का संस्कृत अनुवाद
143
7. सुबह मैं स्मरण करता हूँ ।
8. लड्डू है ।
9. राजा शान्त हो रहे हैं ।
10. हिरण चर रहे हैं ।
11. सुबह में बालक पढ़ाई करते हैं । 12. समुद्र में खलबलाहट होती है । 13. धर्म करने वाले जय पाते हैं ।
2. वसन्तलालश्चिन्तयति ।
4. धर्मोरक्षतीति 5. आचार्यः कथयति ।
7. नृपस्तुष्यति ।
9. जनास्तरन्ति ।
11. त्वं प्रातरटसि ।
13. जन इच्छति ।
15. बाला मुह्यन्ति ।
17. नृपा रक्षन्ति ।
19. देवो वन्दते ।
21. अत्र मोदका न सन्ति ।
संस्कृत का हिन्दी अनुवाद