________________
संपादक परिचय
डॉ० रमानाथ पाण्डेय का जन्म बिहार प्रान्त के नालन्दा जिलान्तर्गत मुरारपुर गाँव में एक श्रोत्रिय ब्राह्मण परिवार में हुआ। इनकी स्कूली शिक्षा उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में और विश्वविद्यालयीय शिक्षा दिल्ली में हुयी। वर्तमान समय में ये बौद्ध विभाग दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली में शोध अध्येता के रूप में 'गाँधीवाद, बौद्ध, जैन एवं वेदान्त दर्शनों में कर्मसिद्धान्त' विषय पर शोध कार्य में संलग्न हैं।
ये संस्कृत, बौद्ध संस्कृत, पालि एवं प्राकृत के अच्छे विद्वान् हैं। इनको यह विद्या अपने पिताश्री स्वर्गीय डा० रघुनाथ पाण्डेय से उत्तराधिकार में भी मिली है जो संस्कृत-व्याकरण, भारतीय दर्शन एवं बौद्ध विद्या के प्रकाण्ड पण्डित थे। संस्कृत के समान ही भोट भाषा पर भी उनका असाधारण अधिकार था जिनकी "असामयिक मृत्यु से भारतीय विद्या तथा संस्कृत जगत की अपूर्णीय क्षति का अनुभव देश विदेश के सभी विद्वानों को हुआ था।
संपादक की प्रकाशित अन्य कृतियाँ (i) कालिदास के.रूपकों की भाषा संरचना (ii) विपश्यना विमर्श (अभिधम्मत्थ संगहो पर आधारित) (iii) मिलिन्द टीका (संपादन एवं लिप्यान्तरण) शीघ्र प्रकाश्य ग्रन्थ (i) प्रमाण समुच्चय - (मूल एवं वृत्ति सहित) (ii) विग्रह व्यावर्तनी - (हिन्दी अनुवाद विस्तृत
भूमिका के साथ) (iii) पालि-व्याकरण