________________
तिहार अहमदाबाद में जैन राजनीतिक सम्मेलन में मौजूद देशभर के प्रतिनिधि सीतलप्रसाद के सभापतित्व में जैन राजनैतिक सम्मेलन का पंचम अधिवेशन हुआ। असहयोग को स्वीकार कर कई प्रस्ताव पास किये गये। कलकत्ते के पद्मराज जैन, इटावा के सूरजभान जैन, कुंवर दिग्विजय सिंह, संयुक्त प्रान्त असहयोग आश्रम के चुन्नीलाल जैन महोबा, श्री भगवानदीन आदि को उनकी गिरफ्तारी के लिए बधाई दी गयी।
जैन राजनैतिक सम्मेलन ने महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किये। जिन्हें 'आज' समाचार पत्र ने सर्वसाधारण के परिज्ञानार्थ अपने पत्र में मुख्य रूप से प्रकाशित किये। ये प्रस्ताव थे1. यह सम्मेलन समिति देशभक्त लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की असमय
मृत्यु पर हार्दिक शोक प्रकट करती है और सहानुभूति सूचक पत्र उनके कुटुम्बी जनों के पास भेजना निश्चित करती है तथा उपस्थित जनता से प्रार्थना करती
ब्र. सीतलप्रसाद
जजन
कुंवर दिग्विजय सिंह
44 :: भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन में उत्तरप्रदेश जैन समाज का योगदान