________________
भाजनपाठशालामरासदर
मेरठ स्थित श्री जैन पाठशाला का दृश्य जहाँ सैकड़ों विद्यार्थी अध्ययन करते थे।
पाठशाला, मेरठ सदर आदि संस्थाएं लम्बे समय से नागरिकों की सेवा कर रही हैं। PP बड़ौत (तत्कालीन मेरठ जिले में स्थित) के जैन समाज ने शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। 20 जनवरी 1916 को एक छोटी-सी पाठशाला के रूप में श्री दिगम्बर जैन पाठशाला का प्रारम्भ हुआ था। सन् 1921 में इस शिक्षण संस्था को हाईस्कूल और सन् 1940 में इण्टर कॉलेज हेतु मान्यता मिली। यह दिगम्बर जैन इण्टर कॉलेज संयुक्त प्रान्त का पहला इन्टर कॉलेज था, जिसमें अंग्रेजी, इतिहास, गणित, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, उर्दू तथा धर्म शास्त्र विषय पढ़ाये जाते
दिगम्बर जैन कॉलेज, बड़ौत
उत्तरप्रदेश के जैन समाज... :: 27