SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 138
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( १.२२ ) यह सुनकर राजा तिलकसेन ने अपने अपने सिपाहियों को कुमार को खोज लाने की आज्ञा दी । राजाकी आज्ञा को पाकर कई घोड़ों पर और कई रथों पर सवार होकर उसके पीछे दौड़े परन्तु वह उनके हाथ नहीं आया । वहां उपस्थित राजा लोग उसके दुष्कर कार्य की और त्याग की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा करने लगे । · - : भेजे हुए सिपाही खाली हाथ लौट आये । राजा बड़ा दुःखी हुआ। वह राजकुमारी तिलक मंजरी बेहोश होगई । होश में थाने पर वह इस प्रकार विलाप करने ली । हा प्राणनाथ ! आप मुझ अभागिनी को विना वरण किये ही क्यों चले गये । अगर विवाह की इच्छा न थी तो राधावेध जैसे दुष्कर कार्य को करने का साहस ही क्यों किया ? | स्वामिन ! इस प्रकार रोती बिलखती मुझ अविवाहित अवस्था में ही छोड़ कर चले जाना आप जैसे प्रणपूरकों का धर्म और कर्त्तव्य नहीं है । देव ! आपने मुझे किस अपराध पर यह दण्ड दिया है ? | वायु faar से भी अधिक तेज उस रथ से मेरी दृष्टि से श्रीमल होंगये हो पर मेरे हृदय से आप कभी दूर नहीं हो सकते हे स्वामिन ! जलहीन मछली के समान तड
SR No.022727
Book TitleShreechandra Charitra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPurvacharya
PublisherJinharisagarsuri Jain Gyanbhandar
Publication Year1952
Total Pages502
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size29 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy