________________
ग्रन्थकार
जन्म
डॉ. विजय गर्ग : हरियाणा राज्य के कैथल जिले के
मध्यमवर्गीय परिवार में। पिता : श्री राम निवास गर्ग (सेवानिवृत्त,
रामजस महाविद्यालय) माता : श्रीमती चन्द्रकान्ता गर्ग
(सेवानिवृत्त शिक्षिका) शिक्षा : • प्राराम्भिक शिक्षा कैथल में ही हुई। • उच्च शिक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली
* कला स्नातक, प्रथम श्रेणी, 1993 * कला निष्णात, प्रथम श्रेणी, 1996 * दर्शन निष्णात (एम.फिल्.), प्रथम श्रेणी,
1998 * विद्या वाचस्पति, 2003 वर्तमान पद: • 2004 से अद्यावधि हिन्दू महाविद्यालय, दिल्ली
विश्वविद्यालय में सहायक आचार्य पद पर
कार्यरत। छात्रवृत्ति : • विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-जे.आर.एफ.। विशेष ज्ञान का क्षेत्र : • काव्य शास्त्र (संस्कृत) सम्मान व पुरस्कार • संस्कृत प्रतिभा पुरस्कार, दिल्ली संस्कृत अकादमी,
1996 • सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट-रामजस महाविद्यालय,
1992, 1993, 1996