SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 31
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ पंचसमिओ तिगुत्तो सुचिरं कालं मुणी विहरिऊणं 1 मरणे विराहयंतो धम्ममणाराहओ भणिओ ॥ १५७ ॥ जो मुनि पांच समिति से सावधान होकर तीन गुप्ति से गुप्त होकर चिरकालतक विचरण कर जो मरण समय में धर्म की विराधना करे तो उसको ज्ञानी अनाराधक कहते हैं । बहुमोहो विहरित्ता, पच्छिमकालंमि संवुडो सो उ । आहारणोवउत्तो, जिणेहिं आराहओ भणिओ ॥ १५८ ॥ अधिक समय तक अत्यन्त मोहवश जीवन जीकर अंतिम समय में जो संवर भाव युक्त होकर मरण समय में आराधना में उपयुक्त रहे तो जिनेश्वरों ने उसे आराधक कहा है । तो सव्वभावसुद्ध आराहणमभिमुहो विसंभंतो । संथारं पडिवन्नो इणमं हियए विचिंतिज्जा ॥ १५९ ॥ इससे सर्वभाव से शुद्ध आराधनाभिमुख होकर भ्रांति रहित होकर अनशन स्वीकृत मुनि अपने हृदय में निम्न प्रकार से चिंतन करे । इक्को मे सासओअप्पा, नाणदंसणसंजुओ । सेसा मे बाहिराभावा, सव्वे संजोगलक्खणा ॥ १६० ॥ मेरी आत्मा एक है, शाश्वत है, ज्ञान दर्शन युक्त है, शेष सर्व देहादि बाह्य पदार्थ बाह्य संयोग संबंध से उत्पन्न है । इक्को हं नत्थि मे कोइ, नत्थि वा कस्सइ अहं । न तं विक्खामि जस्साहं, न सो भावो य जो महं ॥ १६१ ॥ मैं एक हूँ, मेरा कोई नहीं है, मैं किसीका नहीं हूँ, जिसका हूँ उसे देख नहीं सकता और ऐसा कोई पदार्थ नहीं जो मेरा हो । देवत्तमाणुसत्तं तिरिक्खजोणीं तहेव नरयं च । पत्तो अनंतखुत्तो, पुव्वं अन्नाणदोसेणं ॥ १६२ ॥ पूर्व में अज्ञान दोष से अनंत बार देव, मनुष्य, तिर्यंच और नरक गति में भ्रमण कर चुका हूँ | ३० पूर्वाचार्य रचित 'सिरिचंदावेज्झय पइण्णयं'
SR No.022597
Book TitleSirichandvejjhay Painnayam
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPurvacharya, Kalapurnasuri, Jayanandvijay
PublisherGuru Ramchandra Prakashan Samiti
Publication Year
Total Pages34
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari & agam_chandravedhyak
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy