________________
प्रश्नावली
प्रश्न - 1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर विस्तार से लिखें
1. जैन दर्शन के अनुसार अहिंसा के स्वरूप को स्पष्ट करें। 2. पशु-पक्षियों के प्रति की गई क्रूरता के पीछे रही हुई भावना को समझाएँ ।
3. अहिंसा - प्रशिक्षण के चार आयामों का विवेचन करें।
229
--
4. अणुव्रत को परिभाषित करते हुए उसकी आचार संहिता लिखें।
5. स्वस्थ समाज संरचना के निर्माण में अणुव्रत की भूमिका को समझाएँ ।
6. अणुव्रत के कार्यक्षेत्रों का विवेचन करें ।
प्रश्न - 2.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर 100 शब्दों में दें1. अणुव्रत आन्दोलन का प्रवर्तन क्यों किया गया?
2. अहिंसा का पालन क्यों करना चाहिए?
3. अहिंसा के कितने प्रकार हैं?
4. हृदय परिवर्तन से क्या तात्पर्य है?
5. अणुव्रत नैतिकता का आन्दोलन है,
कैसे?