________________
सत्तायुक्त वस्तुः पदार्थः न अस्ति नैव वर्तते । हस्तः एतेषां समवायः एव वर्तते इत्यर्थः । तथैव सामान्येन व्यतिरिक्त विशेषं नैव वर्तते ।।७।।
पद्यानुवाद :
[ हरिगीतवृत्तम् ] वनस्पति का ज्ञान नहीं है जगत् में जिस व्यक्ति को, वह कहां से जान लेगा ये आम्र-वट-निम्बादि को । नख तथा अंगुलियों से भिन्न रहता नहीं हस्त है,
उसो माफिक सामान्य से विशेष भी नहीं भिन्न है ॥७॥ भावानुवाद :
यदि कोई मनुष्य सामान्य वनस्पति से भी परिचित नहीं है तो क्या वह निम्ब-पाम्र-वट आदि के गुणों को पृथक्-पृथक् कर उन वृक्षों को जान सकता है ? कभी नहीं, क्योंकि जिसे वनस्पति-पेड़-पौधे-झाड़ी आदि का भी भेद करना नहीं आता उसे पेड़ के विशेष गुणधर्म के आधार पर भेद करना आदि नहीं आ सकता । नख तथा अङ्ग लियों से भिन्न क्या हाथ का अस्तित्व है ? नहीं। नख तथा अंगलि तो हाथ में ही हैं । वे उससे कदापि पृथक् नहीं हैं। उसी प्रकार से सामान्य से विशेष पृथक् नहीं है । वनस्पतिपना एक सामान्य धर्म है तथा निम्ब-पाम्र-वटत्व इत्यादि उसके विशेष धर्म हैं । ये 'विशेष' 'सामान्य' से भिन्न हैं ही नहीं।
नयविमर्शद्वात्रिशिका-२०