________________
: ११६ :
श्री उपदेशप्रासाद भाषान्तर : लकतिगंइगनवइ, सहस्स विसा यतिन्निसया य। जोइस वजिऊणं, तिरियं जिणबिंबसंख इमा ॥२॥
भावार्थ:-तीन लाख इकाणुं हजार तीन सो बीस शाश्वत जिनबिंब ज्योतिषी के अतिरिक्त तिर्छा लोक में हैं। तेरस कोडिसयाई,गुणनवइ कोडि सट्ठि लकाइं। भुवणवइणं मज्झे,जोइसियभुवणेसुय असंखा।३। .. भावार्थ:-तेरा सो नेवाशी करोड़ और साठ लाख शाश्वत जिनबिंब भुवनपति में हैं, और ज्योतिषी के भुवन (विमान ) में तो असंख्यात हैं। कोडि सयाइं पन्नरस,कोडि बायाल लरक अडवन्ना। छत्तीसं पुण सहसाइं, असिहियाओ सवगं ॥४॥ ___ भावार्थ:-पन्द्रह सो बियालीस करोड़, अठावन लाख, छतीस हजार और अस्सी-इतनी शाश्वत जिनबिंबों की कुल संख्या है ( यह संख्या व्यंतर और ज्योतिषी के अतिरिक्त समझना चाहिये ।)
अशाश्वता अर्थात् भरतचक्रीद्वारा निर्मित जिनबिंब । · श्रुत अर्थात् द्वादशांगी आदि सूत्र । प्रवचन-चतुर्विध संघ । आचार्य-गच्छाधिपति । उपाध्याय-वाचना प्रदान करनेवाले (मुनियों को पढ़ानेवाले) तथा दर्शन-जिन